छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर लाखों ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

Fraud accused arrested
ठगी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 16, 2020, 10:01 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को जगदलपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी को प्रोडक्शन वारंट के तहत न्यायालय में पेश कर दुर्ग जेल भेज दिया है.

ठगी का आरोपी गिरफ्तार

आरोपी संतोष साहनी मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करता था. उसके बाद मोबाइल बंद कर फरार हो जाता था. आरोपी ने छत्तीसगढ़ के चार अलग-अलग जगहों पर मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर एक करोड़ से भी अधिक रुपए की ठगी की है. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है.

एडमिशन न होने पर पीड़ित ने कराया केस दर्ज

कोतवाली थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि कोरिया के मनेंद्रगढ़ निवासी आरोपी संतोष कुमार साहनी जगदलपुर शहर के डॉक्टर विजय कुमार ठाकुर से 2018 में उनके बेटे को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर 30 लाख और नकद 6 लाख 36 हजार रुपये वसूले थे. बेटे का एडमिशन नहीं होने पर उन्होंने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया.

दुर्ग जेल भेजा गया ठगी का आरोपी

वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्ग जिले के सुपेला नेहरू नगर की जैसल देवांगन से भी एडमिशन के नाम पर आरोपी संतोष साहनी ने 27 लाख रुपये वसूले थे. रायपुर में भी एक परिवार से एडमिशन के नाम पर लाखों रुपये ठगी की थी. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा आरोपी की पतासाजी की जा रही थी. जिसके बाद कुछ दिन पहले कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर उसे दुर्ग जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी था और लोगों को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाता था.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details