नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में अमन और शांति के लिए आयोजित अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2020 में इंडियन आर्मी के जवान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस बार 11 हजार प्रतिभागियों ने इस दौड़ में हिस्सा लिया है. जिसमें बड़ी संख्या में पुरुषों के साथ-साथ महिला प्रतिभागी और स्कूली बच्चे भी शामिल है. इस दौड़ में केन्या के 2 प्रतिभागी के साथ ही पूरे देश के कोने-कोने से प्रतिभागी पहुंचे हुए हैं. 21 किलोमीटर की दौड़ में बस्तर के IG सुंदरराज पी समेत नारायणपुर SP और संभाग के अधिकारीगण भी दौड़ में शामिल हुए हैं.
अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन में आर्मी के जवान ने मारी बाजी, मिला पहला स्थान - पीसीसी चीफ मोहन मरकाम
अमन और शांति के लिए आयोजित अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2020 में इंडियन आर्मी के जवान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन
सुबह 7 बजे हरी झंडी दिखाकर इस दौड़ की शुरुआत की गई. वहीं इस बार भी हाफ मैराथन के इस रेस में पिछले बार प्रथम आए केन्या के मोजेश ने हिस्सा लिया है. नारायणपुर शहर से शुरू हुई ये दौड़ धूर नक्सल प्रभावित गांव बासीन में खत्म हुई.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST