जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जहां दो बड़ी राजनीतिक पार्टी बस्तर में मतदाताओं को साधने के लिए रणनीति तैयार कर रही है. वहीं अब आम आदमी पार्टी भी बस्तर में कार्यकर्ता सम्मेलन कर अपने कार्यकर्ताओं में चुनावी बिगुल फूंकने की तैयारी कर रही है. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी के साथ कई बड़े नेता बस्तर पहुंचे हैं और बस्तर के 12 विधानसभा में अपनी जीत का परचम लहराने रोड मैप तैयार कर रहे हैं.
अबूझमाड़ से मिशन बस्तर की AAP ने की शुरुआत, कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज
आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को आप पार्टी में शामिल करने की तैयारी की जा रही है और इसके लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से भी आप पार्टी संपर्क कर रही है और उन्हें आप पार्टी में शामिल होने के लिए न्यौता दे रही हैं.
आप पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी सुरेश कठेत ने बताया कि बीते 18 सितंबर से पार्टी ने कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत की है. इसके तहत वे बस्तर पहुंचे हैं. यहां 2 दिनों में बस्तर जिले के 3 विधानसभा चित्रकोट, बस्तर और जगदलपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे. उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए अभी से तैयारी में जुटने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी में शामिल करने पर जोर देंगे, साथ ही राज्य सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे.