जगदलपुर :7 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को लेकर प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार प्रसार धुंआधार तरीके से चल रहा है. सभी प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार में जुटे हैं. बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों पर एक मात्र जगदलपुर विधानसभा सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है. इस सीट को काफी हाई प्रोफाइल माना जाता है. सभी पार्टी चाहती हैं कि उनका कब्जा इस सीट पर हो. इस सीट पर केवल बीजेपी और कांग्रेस छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद काबिज रहे हैं. इन्हीं दोनों पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा था. लेकिन इस बार शायद मुकाबला त्रिकोणीय हो.
जगदलपुर में त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद :छत्तीसगढ़ विधानसभा 2023 के चुनाव में जगदलपुर विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने चुनौती पेश की है. ऐसा लग रहा है कि अबकी बार चुनाव में आम आदमी पार्टी अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देगी. चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विधानसभा के हर क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं. इसी बीच ETV भारत ने जनसंपर्क के दौरान जगदलपुर विधानसभा के आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नरेंद्र भवानी से बातचीत की.जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की दोनों ही बड़ी पार्टियों से कुछ सवाल पूछे हैं.
22 साल में भी मूलभूत सुविधाओं की कमी :आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र भवानी ने बताया कि वे मूलभूत मुद्दों को लेकर मतदाताओं तक पहुंच रहे थे. स्थानीय लोग छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं. नरेंद्र भवानी ने बीजेपी और कांग्रेस को चुनौती देते हुए 5 सवाल किए हैं. जिनमें बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य शामिल हैं.