छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर - जगदलपुर में सड़क हादसा

जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र के रायकोट में तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Road accident in Jagdalpur
जगदलपुर में सड़क हादसा

By

Published : Mar 31, 2021, 3:15 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: कोड़ेनार थाना क्षेत्र के रायकोट में तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायलों को ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो युवक अपनी बाइक में सवार होकर जगदलपुर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान रायकोट के पास गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार टाटा हेक्सा सीजी 18 एम 1738 ने सामने से बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक में सवार मंगनार निवासी डमरू और जयमन गम्भीर रूप से घायल हो गए.

कोरिया: ऑटो और मोटर साइकिल में भिड़ंत, 3 लोग घायल

कार चालक मौके से हुआ फरार

हादसे के बाद कार चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों की मदद से दोनों घायल युवकों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

कांकेर: 2 महीने के दौरान 50 लोगों ने सड़क हादसे में गंवाई जान

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे तेजी से बढ़ रहे है.हाल ही में होली त्योहार मनाने जा रहे दो लोगों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसे में चार लोग घायल भी हुए थे.घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.वहीं सरगुजा जिले के ग्राम बेलकोटा के मुख्य मार्ग NH43 पर सड़क हादसे में दो युवक घायल हो गए. हादसा ट्रक और कार के बीच भिड़त होने से हुई थी.

छत्तीसगढ़ में बीते एक महीने में हुए सड़क हादसे

  • 28 मार्च कोकोरिया जिले के उसटा नाला के पास ऑटो और मोटर साइकिल के बीच टक्कर हो गई थी . हादसे में तीन लोग घायल हो हुए थे. घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था.
  • 23 मार्च को कोरबा के बांगो मार्ग पर जवानों से भरी बस तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ गई थी. हादसे में 17 से ज्यादा जवान घायल हुए थे.
  • 15 मार्च को सीतापुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी.इसकी मुख्य वजह तेज और लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाना और हैलमेट का उपयोग नहीं करना बताया गया था.
  • 6 मार्च को बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार दो छात्रों को टक्कर मार दी थी. एक छात्र की मौके पर मौत हो गई थी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
  • 12 मार्च को गरियाबंद में नेशनल हाइवे 130 पर दो कार की टक्कर हो गई थी. जिसमें कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी.और 4 लोग घायल हो गए थे.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details