बलौदाबाजार: जिले के गिधौरी गांव में एक युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. युवती दूसरे राज्य से आई थी और गांव के जनप्रतिनिधि को सूचना दिए बगैर घर में रह रही थी, जिस पर गिधौरी थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है.
कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों की जानकारी ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों को देना अनिवार्य है, लेकिन गिधौरी गांव के एक परिवार की युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पता चला कि उसने दूसरे राज्य से लौटने की जानकारी छिपाई थी.
युवती शादी में हुई थी शामिल
जानकारी के मुताबिक, गिधौरी निवासी युवती चेन्नई से 26 जून को बस में बैठकर जांजगीर-चांपा के डभरा आई थी और अपनी सहेली के साथ उसके गांव कांसा में दो दिन रुकने के बाद घोटला ग्राम गई थी. जिसके बाद वह अपने रिश्तेदार के घर जशपुर चली गई थी और उसके दो घंटे के बाद जशपुर से सीधे गिधौरी आई थी और वह बड़े भाई की शादी में शामिल भी हुई थी.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा