जगदलपुर:रंगों का त्योहार होली बस्तर में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के बाद जगदलपुर में आज बस्तर पुलिस ने जमकर होली खेली. कोतवाली थाना परिसर के साथ शहर के अन्य थाना और एसपी कार्यालय में सभी पुलिसकर्मियों के साथ आला अधिकारियों ने होली खेली.
पुलिस जवानों ने खेली होली, डीजे की धुन पर जमकर थिरके अधिकारी - Holi
जगदलपुर में होली के एक दिन बाद पुलिसवालों ने होली खेली. यहां जवान डीजे की धुन पर जमकर थिरकते नजर आए. जिले के आला अधिकारी भी पुलिसकर्मियों के साथ जमकर होली खेली.
पुलिस जवानों ने खेली होली
कोतवाली परिसर में जवानों ने अधिकारियों के साथ रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी. नगाड़े और डीजे की धुन पर थिरकते जवानों ने माहौल को खुशनुमा बना दिया. होली की बधाई देने पंहुचे पुलिस के आला अधिकारियों ने जवानों की होली के त्योहार पर सख्त ड्यूटी करने पर सराहना की.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST