छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जंगली मशरूम खाने से 9 लोगों की बिगड़ी तबीयत, एक की हालत गंभीर - bastar news

बस्तर के तोकापाल ब्लॉक में एक शादी समारोह में जंगली मशरूम की सब्जी खाने से 9 ग्रामीण फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. सभी को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बीमार लोगों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Dimarapal Medical College
डिमरापाल मेडिकल कॉलेज

By

Published : Jun 27, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:तोकापाल ब्लॉक के एर्राकोट गांव में शनिवार को जंगली मशरूम खाने से कुछ ग्रामीण गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं, जिन्हें डिमरापाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीमार लोगों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बताया जा रहा है, शादी समारोह में खाना खाने के बाद कुछ ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ने लगी. एक के बाद एक 9 लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने के बाद सभी को डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीमारों में 3 महिला 2 बच्चे और 4 पुरुष शामिल हैं.

जंगली मशरूम खाने से बिगड़ी तबीयत

बताया जा रहा है, एर्राकोट गांव में शनिवार की सुबह एक शादी समारोह का कार्यक्रम था. जहां ग्रामीणों ने जंगली मशरूम की सब्जी खाई थी. इसके बाद ग्रामीणों की तबीयत धीरे–धीरे बिगड़ती चली गई. तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण गांव के अन्य लोगों की मदद से बीमार लोगों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां 8 लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है, वहीं एक महिला की स्थिति गंभीर है.

पढ़ें:-बस्तर: जिले में 2 नए मरीज की हुई पुष्टि, कल मिली थी एक संक्रमित

फूड प्वाइजनिंग का शिकायत

फिलहाल सभी का डिमरापाल अस्पताल में इलाज जारी है. डॉक्टरों ने बताया कि जंगली मशरूम खाने की वजह से ग्रामीणों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हुई है. जिसकी वजह से उन्हें उल्टी-दस्त हो रहा है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कुछ लोगों की सेहत में सुधार भी हो रहा है. हालांकि एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका इलाज जारी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details