जगदलपुर : चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के नामांकन की आखिरी तारीख को कुल 9 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. भाजपा और कांग्रेस के साथ इस बार जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी और अंबेडकर पार्टी के प्रत्याशी समेत कुल चार निर्दलीय प्रत्याशियों ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया है. बता दें कि दंतेवाड़ा उपचुनाव में भी 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. वहीं चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में भी 9 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.
चित्रकोट उपचुनाव : आखिरी दिन 9 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, 3 अक्टूबर तक वापस ले सकते हैं नाम - भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी हिडमो राम मंडावी
कुल 9 प्रत्याशियों ने चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है.
9 candidate filled nomination for chitrakoot by election
चित्रकोट विधानसभा में नामांकन भरने वाले प्रत्याशी
- लखेश्वर कवासी - अंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया
- बोमडा मंडावी - जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)
- अभय कुमार कच्छ - निर्दलीय
- रितिका कर्मा - निर्दलीय
- हिडमो राम मंडावी - भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
- लच्छुराम कश्यप - भारतीय जनता पार्टी
- राजमन बेंजाम - इंडियन नेशनल कांग्रेस
- धरमूराम कश्यप - निर्दलीय
- खिलेश तेता - निर्दलीय
इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के प्रबल दावेदार में से एक बलराम मौर्य ने भी नामांकन फॉर्म लिया था, लेकिन पार्टी के मान मनौव्वल के बाद और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कहने के बाद बलराम मौर्य ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला वापस ले लिया था. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम ने चित्रकोट सीट के लिए नामांकन दाखिल किया है. इधर 1 अक्टूबर को स्क्रूटनी के बाद 3 अक्टूबर को नाम वापसी का आखिरी दिन है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST