छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत 75 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे

जगदलपुर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 75 जोड़े विवाह के बंधन में बंध गए. विवाह कार्यक्रम के दौरान विधायक रेखचंद जैन, महापौर साफ़िरा साहू समेत स्थानीय जनप्रतिनिधी और वर-वधु पक्ष के लोग आशीर्वाद देने पहुंचे थे.

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

By

Published : Feb 28, 2021, 12:52 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत महिला बाल विकास विभाग ने शहर के प्रियदर्शिनी स्टेडियम में सामूहिक विवाह धूमधाम से संपन्न कराया. इस सामूहिक विवाह में 75 जोड़े शामिल हुए. जिसमें 65 जोड़े हिंदू धर्म से और 10 जोड़े क्रिश्चियन रिति रिवाज से विवाह के बंधन में बंध गए. इस विवाह कार्यक्रम के दौरान विधायक रेखचंद जैन, महापौर साफ़िरा साहू समेत स्थानीय जनप्रतिनिधी और वर-वधु पक्ष के लोग आशीर्वाद देने पहुंचे थे.

75 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे

75 जोड़ो का विवाह कराया गया सम्पन्न

कोरोना काल के दौरान करीब 1 साल से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना पर रोक लगाया गया था. कोरोना के खतरे को कम होते देख योजना को दोबारा रफ्तार दिया गया. जगदलपुर शहर में 75 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया, प्रत्येक जोड़ों के लिए 25 हजार रुपए भी खर्च किये गए. जिसमें 19 हजार के सामान 1 हजार नगद और 5 हजार शादी व्यवस्थाओं पर खर्च किया गया. दरअसल पूर्व की बीजेपी सरकार के दौरान सामूहिक विवाह में जोड़ों को 15 हजार रुपए के सामान दिए जाते थे. वहीं राज्य में कांग्रेस सरकार बनने के बाद इसकी राशि बढ़ाकर प्रत्येक जोड़ों पर 25 हजार रुपए खर्च किए जा रहे हैं. इन 75 जोड़ों में शहरी इलाकों के वर-वधु और उनके परिजन शामिल हुए.

मुख्यमंत्री कन्या विवाह

छत्तीसगढ़ में एक साथ 3,229 जोड़ों का विवाह गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज

कोरोना से बचाव के नियमों का नहीं हुआ पालन

सामूहिक कन्या विवाह आयोजन के तहत कार्यक्रम के आयोजन के दौरान कोरोना से बचने के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किए गए थे. इस विवाह कार्यक्रम के दौरान ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता दिखा और ना ही मास्क पहनने को लेकर लोग जागरूक दिखाई दिए. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ इस विवाह की जिम्मेदारी उठाने वाले विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी कोविड से बचने के लिए सारे नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए. बता दें हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ा है. ऐसे में लापरवाही काफी मंहगी भी पड़ सकती है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details