जगदलपुर: शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए युवोदय शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत लगभग ढाई हजार स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. बस्तर कलेक्टर रजत बंसल के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखंडों में शनिवार को प्रशिक्षण की शुरुआत की गई. ये प्रशिक्षण 18 दिसंबर तक जारी रहेगा.
7 दिवसीय युवोदय शिविर की शुरुआत, युवोदय शिविर में महिला और पुरुष दोनों वर्ग के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन की गाइडलाइन का भी पूरा पालन किया जा रहा है. सभी ब्लॉक के प्रत्येक संकुल के 3 गांव से 50 वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षित दिया जाएगा. प्रशिक्षण के बाद उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा.
स्वयंसेवकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर युवोदय नामक कार्यक्रम के माध्यम से एक मंच का निर्माण किया है. इसके तहत जिले के विकास में सहयोगी की भूमिका निभाने और समाज के कल्याण के लिए अपना योगदान देने के इच्छुक लोगों को सम्मानित किया जा रहा है. यूनिसेफ ने भी इस कार्यक्रम को सहयोग प्रदान किया है. यूनिसेफ ने कार्यक्रम से जुड़े स्वयंसेवकों की क्षमता विकास के लिए सात दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया है.
पढ़ें: कोरिया: एकता परिषद का तीन दिवसीय प्रशिक्षण, खेल-खेल में जनप्रतिनिधियों ने सीखा मुद्दे सुलझाना
शासकीय योजनाओ का कर रहे प्रचार
युवोदय के स्वयं सेवक कोवीड-19 महामारी की रोकथाम, स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रचार-प्रसार, बाल विकास, पर्यावरण, संस्कृति और पर्यटन विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कार्य कर रहे है. शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है.