जगदलपुर: बस्तर संभाग में पहली बार राष्ट्रीय शालेय स्पर्धा में तलवारबाजी का खेल आयोजित कराया गया. 4 दिनों तक चले इस खेल में खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. ओवरऑल मुकाबले में हरियाणा की टीम का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा. हरियाणा के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा पदक अपने नाम किये. बात करें छत्तीसगढ़ की तो प्रदेश के 2 खिलाड़ियों को कांस्य पदक मिला.चार दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के साथ उनके परिजन भी मौजूद रहे.
राष्ट्रीय तलवारबाजी स्पर्धा का आयोजन: टूर्नामेंट डायरेक्टर अखिलेश दुबे ने बताया, जगदलपुर में 14 जनवरी से 17 जनवरी 2024 तक 67वीं राष्ट्रीय शालेय तलवारबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें पूरे भारतवर्ष से 376 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया. इस आयोजन में अच्छा मुकाबला देखने को मिला. जो अनुभवी खिलाड़ी थे, उन्हें नए खिलाड़ियों ने कड़ा टक्कर दिया. इसमें महाराष्ट्र, तेलंगाना, हरियाणा, मणिपुर के खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन रहा. छत्तीसगढ़ की टीम ने भी 3 कांस्य पदक हासिल किये हैं. उनके प्रदर्शन को देखते हुए भविष्य में उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी गोल्ड मैडल हासिल सकते हैं. ओवरऑल 73 अंकों के साथ हरियाणा टीम चैंपियन बनी है.
खिलाड़ियों ने की बस्तर की तरीफ: इस दौरान बस्तर में खेलने पहुंचे खिलाड़ियों ने यहां सुविधाएं की तारीफ की. सिल्वर मेडलिस्ट जीजल जीवन पाटिल ने बताया, "उन्हें प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल मिला है. टीम में ब्रांज मेडल मिला है. पहली बार बस्तर में खेलने पहुंचे हुए हैं. यहां की सुविधाएं काफी अच्छी हैं."