जगदलपुर: बस्तर जिले में शनिवार को 6 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. यह सभी सीआरपीएफ 204वीं बटालियन के जवान हैं. आरटीपीसीआर जांच के दौरान 6 जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी जवानों को उपचार के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर से डिमरापाल कोविड-19 अस्पताल ले जाया गया है.
बताया जा रहा है कि यह सभी जवान छुट्टी पर अपने-अपने घर हुए गए हुए थे और वापस आने के बाद ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. जब स्वास्थ विभाग की टीम इनकी जांच के लिए पहुंची, तो सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल सभी जवानों को आड़ावाल क्वॉरेंटाइन सेंटर से डिमरापाल कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है. इधर बस्तर संभाग में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बस्तर संभाग की बात की जाए तो एक्टिव मरीजों की संख्या 105 हो गई है. जिनमें सुरक्षाबलों की संख्या ज्यादा है. इससे पहले भी कई जवान कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
पढ़ें : COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मिले 166 पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या 3,832