छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर: CRPF के 6 जवान मिले कोरोना से संक्रमित, संभाग में एक्टिव मरीजों कि संख्या हुई 105 - कोरोना से संक्रमित

बस्तर जिले में CRPF के 6 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी जवान क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे. जांच के बाद सभी जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

crpf soldiers corona positive
CRPF के 6 जवान मिले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 11, 2020, 8:52 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर जिले में शनिवार को 6 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. यह सभी सीआरपीएफ 204वीं बटालियन के जवान हैं. आरटीपीसीआर जांच के दौरान 6 जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी जवानों को उपचार के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर से डिमरापाल कोविड-19 अस्पताल ले जाया गया है.

बताया जा रहा है कि यह सभी जवान छुट्टी पर अपने-अपने घर हुए गए हुए थे और वापस आने के बाद ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. जब स्वास्थ विभाग की टीम इनकी जांच के लिए पहुंची, तो सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल सभी जवानों को आड़ावाल क्वॉरेंटाइन सेंटर से डिमरापाल कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है. इधर बस्तर संभाग में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बस्तर संभाग की बात की जाए तो एक्टिव मरीजों की संख्या 105 हो गई है. जिनमें सुरक्षाबलों की संख्या ज्यादा है. इससे पहले भी कई जवान कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

पढ़ें : COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मिले 166 पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या 3,832

166 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को राजनांदगांव शहर के नया ढाबा वार्ड में 4, सृष्टि कॉलोनी में एक, दुर्गा चौक में एक, बैगा पारा राजीव नगर में एक-एक इसके साथ ही लखोली इलाके में 2 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अलग-अलग मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है.

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार देर रात तक कुल 166 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 हजार 832 हो गई है. वहीं एक्टिव केस की अगर बात करें तो ये 787 है. शुक्रवार को राजनांदगांव में कर्नाटक से लौटे एक मरीज की मौत हो गई है, वहीं रायगढ़ में भी एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. राज्य में कोरोना संक्रमण से कुल 17 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details