जगदलपुर: आड़ावाल जनपद के माड़पाल गांव में देर रात 6 मवेशियों की अचानक मौत हो गई है. मवेशियों के मालिकों ने पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों पर गलत टीकाकरण करने के आरोप लगाए हैं. लोगों का कहना है कि टीकाकरण किए जाने बाद मवेशियों की मौत हुई है. आड़ावाल के जनपद उपाध्यक्ष सुब्रतो विश्वास ने शासन से मुआवजा देने और केस की जांच करवाने मांग की है. जानकारी के मुताबिक वैक्सीनेशन किए जाने के बाद 12 अन्य मवेशी भी बीमार है. रात में हुए मवेशियों की मौत की जानकारी सुबह जब पशु चिकित्सा विभाग को मिली तो वहां हड़कंप मच गया. सुबह से ही गांव में विभाग के चिकित्सकों ने शिविर लगाकर बीमार मवेशियों का इलाज शुरू कर दिया है. चिकित्सकों का कहना है कि फिलहाल गंभीर रूप से बीमार हुए मवेशियों का इलाज जारी है.
पशु चिकित्सक डॉक्टर योगेश देवांगन ने बताया कि छत्तीसगढ़ में फैले मवेशियों में स्किन डिसीज नामक बीमारी को लेकर टीकाकरण किया जा रहा है. इस दौरान माड़पाल गांव के भी ग्रामीणों ने पशु चिकित्सा विभाग को आवेदन कर उनके मवेशियों की जांच करने की मांग की थी. लेकिन कल सुबह गांव पहुंचे पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों ने गांव के स्वस्थ मवेशियों का वैक्सीनेशन किया. जिसके बाद देर शाम से मवेशियों की हालत बिगड़ने लगी. देर रात 6 मवेशियों की मौत हो गई. उनकी मौत कैसे हुई यह जांच की जा रही है.
पढ़ें: कोरोना का कहर: पूर्व CM रमन सिंह की पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव