जगदलपुर:बस्तर संभाग में शनिवार को सबसे ज्यादा 52 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें BSF का एक डॉक्टर सहित 38 जवान शामिल हैं. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज कांकेर जिले में मिले हैं, यहां 27 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा बीजापुर में भी 11 जवान , बस्तर में 5, सुकमा जिले में 4, नारायणपुर जिले में 1 और कोंडागांव में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इन सभी लोगों को इलाज के लिए डिमरापाल के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों में सबसे ज्यादा संख्या सुरक्षाबलों की है. वहीं शनिवार को ही 9 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.
कांकेर में शनिवार को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में BSF के एक डॉक्टर और 19 जवान शामिल हैं. इसके अलावा जिले में CRPF के 3 जवान और 4 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव मिले सभी जवान छुट्टी से लौटे हुए थे. वहीं अब तक बस्तर संभाग में करोना के 350 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. नक्सल मोर्च पर तैनात जवानों के बीच कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को कांकेर में 23 सुरक्षाबलों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं बीजापुर में एक साथ 11 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह से प्रदेशभर में कुल संक्रमित जवानों का आंकड़ा 130 हो गया है.
राजनांदगांव में जवानों के बीच कोरोना विस्फोट