जगदलपुर: बस्तर में लंबे समय के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत 50 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया. दरभा ब्लॉक के कामानार में आयोजन किया गया. सामूहिक कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 50 निर्धन जोड़ों की शादी कराई गई है. बस्तर के सांसद दीपक बैज भी शादी समारोह में शामिल हुए. उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे.
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण करीब 1 साल से सामूहिक विवाह जैसे आयोजन नहीं हुए थे. बस्तर जिले में सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत होने वाले कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया था. धीरे-धीरे जिले के सभी ब्लॉकों में महिला बाल विभाग की ओर से सामूहिक विवाह संपन्न कराया जा रहा है. परिणय सूत्र में बंधने वाले 50 जोड़ों में सभी स्थानीय युवा और युवतियां शामिल थीं.