छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

50 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ सम्पन्न, सांसद दीपक बैज ने दी शुभकामनाएं - महिला एवं बाल विकास विभाग

जगदलपुर में सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत 50 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया. कार्यक्रम में पहुंचे बस्तर सांसद ने सभी वर-वधू को शुभकामनाएं दी हैं. विभाग की तरफ से दिया जाने वाला चेक और सामान भी उन्हें भेंट किया गया है.

50-couples-got-married
50 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ सम्पन्न

By

Published : Feb 18, 2021, 5:01 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर में लंबे समय के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत 50 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया. दरभा ब्लॉक के कामानार में आयोजन किया गया. सामूहिक कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 50 निर्धन जोड़ों की शादी कराई गई है. बस्तर के सांसद दीपक बैज भी शादी समारोह में शामिल हुए. उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे.

सामूहिक विवाह हुआ सम्पन्न

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण करीब 1 साल से सामूहिक विवाह जैसे आयोजन नहीं हुए थे. बस्तर जिले में सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत होने वाले कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया था. धीरे-धीरे जिले के सभी ब्लॉकों में महिला बाल विभाग की ओर से सामूहिक विवाह संपन्न कराया जा रहा है. परिणय सूत्र में बंधने वाले 50 जोड़ों में सभी स्थानीय युवा और युवतियां शामिल थीं.

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 16 जोड़ों ने रचाई शादी

1 साल से नाम दर्ज

महिला एवं बाल विकास विभाग ने करीब 1 सालों से इन जोड़ों का नाम दर्ज कर सुरक्षित रख लिया था. इनकी शादी निर्धनता के कारण नहीं हो पा रही थी. अब जाकर इनकी शादी धूमधाम से संपन्न कराई गई है. शासन की योजना के अंतर्गत दिया जाने वाला सामान नए जोड़ों को दिए गए हैं. महिला बाल विकास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक जिले में 700 जोड़ों से अधिक सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया है. आने वाले कुछ दिनों में और भी शादी संपन्न कराई जाएगी. कार्यक्रम में पहुंचे बस्तर सांसद ने सभी वर-वधू को शुभकामनाएं दी हैं. विभाग की तरफ से दिया जाने वाला चेक भी दिया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details