बस्तर:जगदलपुर शहर में तेजी से बढ़ते कोरोना महामारी ने अब विधायक के परिवार को भी अपनी चपेट में ले लिया है. जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन के परिवार के 5 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई है. परिवार के सभी सदस्यों ने 2 दिन पहले ही rt-pcr जांच कराया था. पांचों सदस्यों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें डिमरापाल के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक विधायक के भाई और उनकी पत्नी के अलावा विधायक की पत्नी और उनके दोनों बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि राहत की बात ये है कि विधायक के परिवार के अन्य सदस्य की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
विधायक रेखचंद जैन भी कराएंगे कोरोना टेस्ट
विधायक रेखचंद जैन ने अबतक अपना जांच नहीं कराया है. दरअसल, कुछ दिन पहले ही जगदलपुर विधायक ने रायपुर से लौटने के बाद एंटीजेन टेस्ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. बताया जा रहा है कि घर के सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे भी कोरोना जांच कराने की तैयारी कर रहे हैं.