छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: रिसॉर्ट में फंसे 43 कर्मचारियों का रेस्क्यू देख आपकी सांसें थम जाएंगी

पिछले 3 दिनों से जारी मूसलाधार बारिश से पूरे नदी नाले उफान पर हैं और गोरिया बहार से लगे गणपति रिसॉर्ट में पानी देर शाम अचानक से बढ़ गया, जिससे रिसोर्ट के कुल 43 कर्मचारी बुरी तरह से फंस गए. कर्मचारियों ने सुबह पुलिस प्रशासन से मदद मांगी और मौके पर पहुंची एसडीआरफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर जवानों और नाव की मदद से सभी को सुरक्षित निकाल लिया.

कर्मचारियों का रेस्क्यू

By

Published : Jul 30, 2019, 4:15 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: बस्तर में हुई बारिश की वजह से गोरिया बहार इलाके से लगे गणपति रिसोर्ट में फंसे कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. सोमवार देर शाम जलस्तर बढ़ जाने की वजह से रिसोर्ट के 43 कर्मचारी फंसे हुए थे. एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया है.

SDRF टीम ने किया रेस्क्यू


पिछले 3 दिनों से जारी मूसलाधार बारिश से पूरे नदी नाले उफान पर हैं और गोरिया बहार से लगे गणपति रिसॉर्ट में पानी देर शाम अचानक से बढ़ गया जिससे रिसोर्ट के कुल 43 कर्मचारी बुरी तरह से फंस गए. जिसके बाद सुबह उन्होंने पुलिस प्रशासन से मदद मांगी और मौके पर पहुंची एसडीआरफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर जवानों और नाव की मदद से सभी को सुरक्षित निकाल लिया.

रिसॉर्ट में फंसे 43 कर्मचारियों का रेस्क्यू

पढ़ें- दूत बनकर पहुंचे CRPF के जवान, बाढ़ में फंसे लोगों की कर रहे मदद

  • रिसोर्ट के मैनेजर ने बताया कि इस रिसोर्ट में पुरुष कर्मचारियों के साथ महिला कर्मचारी भी फंसी हुई थीं.
  • सोमवार देर शाम अचानक पानी भर जाने की वजह से कर्मचारी बाहर निकल नहीं पाए और फर्स्ट फ्लोर में रात भर मौजूद थे क्योंकि ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह से डूब चुका था.
  • उन्होंने कहा कि एसडीआरफ की टीम ने सभी कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया है. हालांकि रिसोर्ट में हुए नुकसान का आकलन अभी नहीं हो पाया है.
  • इधर बारिश की वजह से एसडीआरएफ टीम को लगातार बाढ़ में फंसे लोगों की सूचना मिल रही है. रिसोर्ट में सफल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद अब एसडीआरएफ की टीम नगरनार के बेलगांव इलाके में ऑपरेशन चलाने निकल चुकी है.
  • बेलगांव के पंप हाउस में 6 लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं. इधर प्रशासन ने भी बारिश के देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया हुआ है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details