जगदलपुर: बस्तर पुलिस ने एक डेढ़ दिन के नवजात को बेचने के मामले में स्टिंग ऑपरेशन कर तस्करी के धंधे का पर्दाफाश किया है. नवजात को बेचने के आरोप में एक महिला समेत उसके दो साथी महिलाओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं इस अपराध में साथ देने वाली उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिस पर नवजात बच्ची का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का आरोप है.
दरअसल मोती तलाबपारा के यासिर अहमद को एक महिला ने ढाई लाख रुपए में बच्चा बेचने की बात कही. साथ ही तय जगह पर पैसा लेकर आने को कहा, प्रार्थी यासिर अहमद ने इसकी जानकारी बस्तर पुलिस को दी, जिसके बाद वह महिला अपने अन्य दो महिला साथियों के साथ भानपुरी गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. जहां पहले से ही स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम इन महिलाओं से मिली हुई थी. 14 मार्च को उप स्वास्थ्य केंद्र में जन्मी एक बच्ची को पैसों की लालच में यासिर अहमद को बेचने के लिए तैयार हो गई.
पुलिस ने नवजात को किया बरामद