जगदलपुर:शहर के रिहाइशी इलाके के हुंडई शो-रूम के यार्ड में खड़ी गाड़ियों में गुरुवार सुबह आग लग गई. देखते ही देखते 4 गाड़ियां जलकर खाक हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पंहुची पुलिस और दमकल विभाग के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के मुताबिक पहले एक वाहन में आग लगी. जिसके बाद देखते ही देखते कतार में खड़ी अन्य तीन गाड़ियों को भी आग ने अपने चपेट में ले लिया. हालांकि दमकल के समय पर पहुंचने से 4 गाड़ियों में लगी आग पर काबू पा लिया गया है.