छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में 3206 परिवार होम आइसोलेट, 14 संदिग्धों की तलाश जारी - बस्तर में 14 विदेशियों की तलास जारी

जगदलपुर में 34 संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल अब तक लिए जा चुके हैं. इनमें से 8 की रिपोर्ट आनी बाकी है, जबकि 26 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

बस्तर में 3206 परिवार होम आइसोलेट
बस्तर में 3206 परिवार होम आइसोलेट

By

Published : Apr 1, 2020, 7:32 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: कोरोना के लगातार फैलते संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से किए गए इंतजामों के बीच बस्तर जिले में कुल 3206 परिवारों को होम आइसोलेट किया गया है. इनमें सबसे अधिक 701 परिवार एक ही ब्लॉक के हैं. जबकि सबसे कम नानगूर के 180 परिवार हैं. जिले में सेल्फ क्वॉरंटीन किए गए 40 परिवार ऐसे हैं जिनका आइसोलेशन का समय पूरा हो चुका है. हालांकि लॉकडाउन का नियम अब भी इन पर लागू रहेगा.

बस्तर में 14 संदिग्धों की तलाश जारी

स्वास्थ विभाग ने इन परिवारों से पूर्ण सतर्कता बरतने की अपील की है. इस बीच विदेश यात्रा से लौटे 38 लोगों के साथ ही 5 विदेशियों को भी प्रशासन ने ट्रेस किया है. इनकी स्क्रीनिंग की गई है और इन्हें भी सेल्फ क्वारेंटाइन किया गया है.

स्वास्थ्य विभाग की अपील
महामारी के बढ़ रहे खतरे के बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार चौकसी बरत रही है. बताया जा रहा है कि अब टीम को उन 14 लोगों की तलाश है जो विदेश सहित दूसरे राज्यों से शहर वापस आए हैं और अपनी पहचान छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. टीम के सदस्य लगातार इनकी खोजबीन कर रहे हैं.

स्क्रीनिंग की प्रक्रिया की जाएगी पूरी

जानकारी के मुताबिक इनके मिलते ही स्क्रीनिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी और फिर इन्हें परिवार सहित आइसोलेशन में रहना होगा. टीम ऐसे लोगों पर भी नजर रख रही है जो दूसरे राज्यों से यहां आए हैं या आ रहे हैं. ऐसे लोगों के बारे में सूचना देने की अपील भी लोगों से की जा रही है, ताकि संदिग्ध होने की स्थिति में उनका इलाज हो सके और उनके संपर्क में आकर दूसरे लोग पीड़ित न हो.

सारी रिपोर्ट नेगेटिव
स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 34 संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल अब तक लिए जा चुके हैं. इनमें से 8 की रिपोर्ट आनी बाकी है, जबकि 26 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बस्तर जिले के लोगों के लिए राहत की बात यह है कि अब तक मिले संदिग्ध मरीजों में से एक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है.

बस्तर में 3206 परिवार होम आइसोलेट

लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश

अब तक जांच में बस्तर ब्लॉक में 701, तोकापाल में 325, लोहंडीगुड़ा में 422, बड़ेकिलेपाल में 453, नानगूर में 180, बकावंड में 424, दरभा में 421 परिवारों को होम आइसोलेट किया गया है. शहरी क्षेत्र में 86 परिवारों को होम आइसोलेट किया गया है, जबकि महारानी हॉस्पिटल में मिली जानकारी के बाद अलग-अलग इलाकों के कुल 180 परिवारों को होम आइसोलेट कर उन्हें निगरानी में रखा गया है. इस तरह जगदलपुर शहर को मिलाकर कुल 7 ब्लॉक में 3206 परिवार अब तक आइसोलेट किए गए हैं. इधर जिले में होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त करने वाले लोगो को स्वास्थ्य विभाग ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए कहा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details