जगदलपुर:बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 15 अप्रैल शाम 6 बजे से बस्तर कलेक्टर ने पूरे जिले में लॉकडाउन लगा दिया है. 15 अप्रैल से 22 अप्रैल रात 12 बजे तक यह लॉकडाउन प्रभावशील रहेगा. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए बस्तर पुलिस ने 300 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को पूरे जिले में तैनात किया है. 6 पेट्रोलिंग टीम की ड्यूटी शहर में लगाई गई है. जो लॉकडाउन का पालन कराने के लिए शहर के सभी इलाको में दौड़ेगी. लॉकडाउन के पहले दिन बस्तर पुलिस के फ्लैग मार्च भी निकाला.
लॉकडाउन के दौरान बस्तर कलेक्टर ने केवल इमरजेंसी सेवा जिसमें मेडिकल, पेट्रोल पंप, दूध विक्रेता को छूट दी है. इसके अलावा शहर की सभी दुकानें, सब्जी मंडियों को पूरी तरह से बंद रखने का आदेश जारी किया है. लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस ने बैठक कर शहर में फ्लैग मार्च निकाला. बस्तर के एएसपी ओमप्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 300 सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है.इसके अलावा सभी डीएससी, सीएससी और राजपत्रित अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है. जो शहर के साथ-साथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए तैनात रहेंगे.