जगदलपुर:बस्तर पुलिस ने पिछले दिनों हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है और घटना में शामिल तीन आरोपियों को धर दबोचा है.
परपा थाना क्षेत्र के धनियालूर में बीते 29 जून को संदिग्ध हालत में एक युवक की लाश मिली थी. युवक के गले में धारदार हथियार से हमले के निशान मिलने के बाद पुलिस इसे हत्या का केस मानकर जांच कर रही थी. मृत युवक की पहचान करपावंड गांव निवासी गोपाल ठाकुर के रूप में की गई. जांच के दौरान पुलिस ने करपावंड गांव के ही कुछ युवकों को शक के आधार पर पूछताछ की, जिस पर तीनों आरोपी युवकों ने रुपये के लेन-देन को लेकर युवक की हत्या करने की बात स्वीकार की. हालांकि इस मामले में एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
पढ़ें- जशपुर: नौकरी का झांसा देकर हजारों की ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
गला रेतकर की हत्या
पुलिस ने बताया कि, करपावंड गांव में ही रहने वाले 3 युवकों ने रुपये के लेनदेन को लेकर गोपाल ठाकुर का बीते 26 जून को अपरहण कर लिया और धनियालुर इलाके में ले जाकर धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.