जगदलपुर : बस्तर जिले के भानपुरी थाना में पदस्थ तीन पुलिसकर्मी शनिवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर भानपुरी थाना को सील कर दिया गया है. बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. इस वक्त राज्य में 5 हजार 246 से ज्यादा कोरोना संक्रमित केस हैं.
जानकारी के अनुसार बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों से शनिवार को 92 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे. इसमें से बस्तर जिले में 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन 10 में से 3 संक्रमित मरीज भानपुरी में पदस्थ जवान हैं. बीते 13 जुलाई इन जवानों का सैंपल कोरोना जांच के लिए गया था, जिसमें आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट में ये जवान संक्रमित पाए गए हैं.
पढ़ें : COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ा कोरोना संक्रमण, कुल केस 5,246