जगदलपुर: दंतेवाड़ा-जगदलपुर पर कोड़नार के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार कार पलटने की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हुए हैं. घायलों में 2 का हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल घायलों का इलाज डिमरापाल में चल रहा है और विशाखापट्टनम भेजने की तैयारी की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार सुबह की है. दो परिवार के सदस्य जगदलपुर से दंतेवाड़ा के लिए निकले हुए थे. इसी दौरान दंतेवाड़ा और जगदलपुर के मध्य स्थित नेशनल हाइवे में कोड़ेनार के पास गाड़ी तेज रफ्तार में होने की वजह से चालक ने बेलेंस खो दिया और गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई.