छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: पैसे के विवाद को लेकर कार में लगाई थी आग, 3 आरोपी गिरफ्तार - क्राइम की खबरें जगदलपुर से

जगदलपुर में पैसे के विवाद को लेकर वाहन में आगजनी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

3 accused arrested in jagdalpur
कार में आरोपियों ने लगाई थी आग

By

Published : Jun 26, 2020, 10:09 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:शहर के प्रवीर वार्ड में हाई स्कूल के पास खड़ी कार में हुई आगजनी के मामले को कोतवाली पुलिस ने सुलझा लिया है. कोतवाली पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पैसे के विवाद के कारण आरोपियों ने कार को आग के हवाले कर दिया.

आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली थाना प्रभारी ऐमन साहू ने बताया कि प्रवीर वार्ड में रहने वाले नंद लाल गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, कि उनके घर के पास खड़ी उनकी कार में आग लगा दिया गया है. उन्होंने बताया कि देर रात घटना को अंजाम दिया गया, जिसकी वजह से कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है. मामले की रिपोर्ट के बाद कोतवाली पुलिस ने टीम बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी.

आरोपियों ने जुर्म किया स्वीकार

जांच के दौरान पता चला कि वाहन में आगजनी की घटना से कुछ समय पहले उसी वार्ड में रहने वाले आरोपी लखन सिंह, रोहित नागे, प्रकाश राव ने प्रार्थी नंद लाल गुप्ता के घर में घुसकर पैसे की मांग की थी, जिस बात को लेकर विवाद हुआ था. उसके बाद तीनों ने मिलकर उनकी खड़ी कार में आग लगा दी थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद तीनों आरोपियों ने कार में आग लगाने की बात स्वीकार ली है. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

हाल ही में पूरे प्रदेश से लगातार क्राइम की खबरें सामने आ रही हैं. जुआ-सट्टा, अवैध शराब की खरीदी-बिक्री, हत्या, आत्महत्या और घरेलू हिंसा के मामलों में इजाफा हुआ है. सभी अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट है और आरोपियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें- DGP अवस्थी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए थानेदारों से की बात, 'आदर्श थाना' को लेकर दिए निर्देश

24 जून को भी डीजीपी डीएम अवस्थी ने IG और SP के साथ अहम बैठक ली थी. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रखी गई थी. इस बैठक में अहम विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें आदिवासियों पर दर्ज सामान्य किस्म के अपराधों की समीक्षा कर अपराध वापस लेने के निर्देश दिए गए. साथ ही डीजीपी ने चिटफंड प्रकरणों में कंपनी मालिकों पर भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details