छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तेलंगाना से 400 किलोमीटर पैदल चलकर 3 दिन में दरभा पहुंचे 27 मजदूर - telgana darbha labour

दरभा ब्लॉक के 70 मजदूरों में से 27 मजदूर तेंलगाना में फंसे हुए थे. जिसके बाद वे सभी पैदल चलकर घर पहुंचे. सभी मजदूरों ने पुलिस और प्रशासन को धन्यवाद दिया.

27 workers of Darbha arrived in 3 days walking 400 km from Telangana
400 किलोमीटर पैदल चलकर घर पहुंचे मजदूर

By

Published : May 7, 2020, 6:31 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:दरभा ब्लॉक के मगनार, चिड़पाल और कामानार गांव से मजदूरी करने तेलांगना गए थे. वहीं लॉकडाउन में 70 में से 27 मजदूर फंसे हुए थे. जिसके बाद गुरुवार की सुबह वापस दरभा पहुंच गए हैं. इन मजदूरों ने लगभग 400 किलोमीटर पैदल ही तेलंगाना से सफर तय किया और 3 दिनों के बाद वापस अपने गांव पहुंचे.

क्वारेंटाइन सेंटर में आराम करते मजदूर

ग्रामीणों ने बताया कि दरभा ब्लॉक के कुल 70 ग्रामीण मजदूरी करने तेलंगाना के समशाबाद शहर में स्थित प्लाईवुड कंपनी में काम करने गए थे. वहां काम बंद हो जाने की वजह से सभी 70 मजदूर पैदल अपने घर के लिए निकल गए. हालांकि अभी 27 मजदूर ही वापस अपने घर दरभा पहुंचे हैं. जबकि अन्य मजदूर बिछड़ गए हैं, जो पैदल चलकर वापस अपने गांव आ रहे हैं.

एयर इंडिया ने शुरू की विशेष उड़ानों की बुकिंग

खम्मम पुलिस न कि थी मदद

आराम करते मजदूर
जिला प्रशासन ने इन सभी मजदूरों को दरभा में स्थित एक मॉडल स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा है. मजदूरों ने बताया कि 'इन 3 दिनों में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जहां एक दिन खाली पेट ही सभी मजदूरों 70 किलोमीटर का सफर तय किया, जिसके बाद एक जगह खम्मम पुलिस ने उनकी मदद करते हुए खाने-पीने का सामान उपलब्ध कराया.

प्लाईवुड कंपनी में काम करते थे मजदूर

400 किलोमीटर पैदल चलकर घर पहुंचे मजदूर

ग्रामीण मजदूर सीताराम बघेल ने बताया कि 'वह 70 लोगों के साथ तेलंगाना के समशाबाद, नाचाराम, मालापुर रोड में स्थित प्लाईवुड कंपनी में काम करते हैं. कुछ दिन पहले कंपनी के मालिक ने इन सभी मजदूरों को वहां से जाने को कह दिया था. जिसके बाद सभी मजदूर वहां से पैदल ही निकल गए. पहले दिन इन मजदूरों ने 100 किलोमीटर का सफर तय किया गया, लेकिन इसके बाद बढ़ती गर्मी की वजह के इन मजदूरों का हौंसला जवाब दे गया.

सूरजपुर: रायपुर से बिहार जा रहे मजदूर, समाजसेवी ने खिलाया खाना

अलग-अलग जगहों में फंसे मजदूर

कुछ मजदूरों ने हिम्मत दिखाने हुए आगे बढ़े, तो कुछ वहीं रुक गए. तेंलगाना के सूर्यापेंटा से करीब 70 किलोमीटर दूर खम्मम ये 27 मजदूर भूखे प्यासे पहुंचे. जहां मौजूद पुलिस ने मजदूरों को खाना-पानी दिया और पुलिस ने अपनी गाड़ी से इन मजदूरों को कुछ दूर तक छोड़ा. जिसके बाद बुधवार की सुबह मजदूर दरभा पहुंचे. बता दें कि अभी भी कई मजदूर तेलंगाना के रेलवे स्टेशन तो कई अलग-अलग जगहों में फंसे हुए हैं. फिलहाल वापस आए सभी मजदूरों को 7 दिनों तक प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन कर रखा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details