जगदलपुर:बस्तर संभाग में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बुधवार को संभाग के अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई, जिसमें 27 लोग पॉजिटिव मिले हैं. सभी मरीजों को इलाज के लिए डिमरापाल अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जरी है. वहीं आज अस्पताल में पहले से उपचार करा रहे कुल 16 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है.
अस्पताल अधीक्षक डॉ. केएल आजाद ने बताया कि बुधवार को संभाग के अलग-अलग जिलों से कुल 27 मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें बस्तर जिले से 12 मरीज, नारायणपुर से 9 मरीज, दंतेवाड़ा से 4 और कांकेर से 1 मरीज के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इन सभी की आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना से संक्रमित पाए गए यह सभी प्रवासी मजदूर हैं, जो अलग-अलग राज्यों से वापस लौटे हैं और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे.