जगदलपुर: बस्तर संभाग में कोरोना का कहर लगातार जारी है. संभाग के नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर सहित लगभग सभी जिलों से कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. मंगलवार को संभाग में कोरोना के 26 नए मरीज सामने आए हैं. जिसमें सुकमा से 18, बस्तर से 1, नारायणपुर से 4, कांकेर से 2 और दंतेवाड़ा से 1 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं बीजापुर जिले के उसूर गांव को रेड जोन घोषित कर दिया गया है.
बाहर से आने वाले लोग मिल रहे संक्रमित
सुकमा जिले में मंगलवार को मिले 18 पॉजिटिव मरीजों का कनेक्शन पड़ोसी राज्य ओडिशा के मलकानगिरी से बताया जा रहा है. कोरोना का संक्रमण ज्यादातर बाहर से आए मजदूरों और सुरक्षाबलों के जवानों में पाया जा रहा है. जवान अपनी छुट्टी पूरी कर वापस ड्यूटी पर आए हैं और उनके टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है.
कोंडागांव: OPD की महिला डॉक्टर में कोरोना संक्रमण की पहचान, जिला अस्पताल सील