छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर रेल हादसा: ब्रेक फेल होने पर 24 डिब्बे और 3 इंजन पटरी से उतरे - Goods train derailed in Bastar

बस्तर में लौह अयस्क लेकर बैलाडीला से विशाखापट्टनम की ओर जा रही मालगाड़ी के 24 डिब्बे और 3 इंजन पटरी से उतर गए. हादसे में लोको पायलट्स को ज्यादा चोट नहीं आई है.

24 coaches and 3 engines derailed on KK rail route near Dillamili of bastar
रेल हादसा

By

Published : Jan 5, 2021, 12:17 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर : किरंदुल-कोत्तवलसा रेल मार्ग पर सोमवार देर शाम बड़ा रेल हादसा हो गया है. लौह अयस्क लेकर बैलाडीला से विशाखापट्टनम की ओर जा रही मालगाड़ी के 24 डिब्बे और 3 इंजन पटरी से उतर गए. हादसे की खबर मिलते ही कंट्रोल रूम से जारी हुए निर्देश के बाद डिलमिली, दंतेवाड़ा और किरंदुल रेलवे सेक्शन में आवागमन रोक दिया गया है.

पटरी से उतरी मालगाड़ी

पढ़ें-दुर्ग नौतनवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का शुरू हुआ परिचालन

बताया जा रहा है कि हादसा ब्रेक फेल होने से हुआ. मालगाड़ी तेज रफ्तार में विशाखापट्टनम जा रही थी और इसी दौरान डिलमिली के पास ब्रेक फेल होने से मालगाड़ी सीधे खेत में जा घुसी. 3 इंजन के साथ 24 डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि हादसे में लोको पायलट्स को ज्यादा चोट नहीं आई है.

पटरी से उतरी मालगाड़ी

रेल मार्ग पर आवागमन हुआ प्रभावित

जानकारी के मुताबिक, इस हादसे के बाद मालगाड़ियों को नजदीक के स्टेशन पर खड़ा करने का निर्देश दिया गया है. इको रेलवे प्रबंधन ने विशाखापट्टनम से चलकर किरंदुल की ओर जा रही यात्री ट्रेन को भी जगदलपुर में रोकने के निर्देश दे दिए. हादसे के बाद से रेल प्रशासन में खलबली मच गई है.

पटरी से उतरी मालगाड़ी
6 दिन पहले कोरापुट में हुआ था बड़ा रेल हादसा

6 दिन पहले ही पड़ोसी राज्य ओडिशा के कोरापुट रेल सेक्शन में बड़ा रेल हादसा हुआ था, जिसके बाद से केके रेल मार्ग पर आवागमन 3 दिनों तक पूर्ण रूप से बाधित रहा. इस हादसे के बाद किरंदुल और कोरापुट से तकनीकी अधिकारियों का दल मौके के लिए रवाना कर दिया गया है. सुबह से पटरी की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. गौरतलब है कि डिलमिली नक्सल प्रभावित रेलवे स्टेशन के अंतर्गत गिना जाता है, ऐसे में रेल प्रशासन की चिंता स्वाभाविक है. फिलहाल अभी आवागमन पूरी तरह से इस रेल मार्ग पर प्रभावित है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details