जगदलपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार नक्सलियों के शहरी नेटवर्क पर शिकंजा कसती जा रही है. जिसकी वजह से नक्सली बैकफुट पर हैं. पुलिस लगातार अभियान चलाकर नक्सलियों के नेटर्वक को तोड़ने में लगी है. बस्तर पुलिस अब नक्सलियों को मदद पहुंचाने वाले अर्बन नक्सलियों की पतासाजी में जुट गई है. लगातार पुलिस की कार्रवाई में नक्सलियों के कई शहरी नेटवर्क का खुलासा हुआ है.
पुलिस ने जून महीने में संभाग से कुल 21 नक़्सली मददगारों को धर दबोचा है और इनके पास से नक्सलियों को सप्लाई करने वाला सामान बरामद किया है. पुलिस इन नक़्सल मददगारों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के आला अधिकारियों का दावा है कि गिरफ्तार नक़्सल सहयोगियों के जरिए पुलिस नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को तोड़ने में कामयाब होगी.
- जून महीने में पुलिस ने नक्सलियों के 21 मददगारों को धर दबोचा
- 13 नक्सल सहयोगी कांकेर जिले से अरेस्ट किए गए
- 6 नक्सल मददगार सुकमा जिले से पकड़े गए
- 2 नक्सल सहयोगी दंतेवाड़ा से हुए गिरफ्तार
नक्सलियों के शहरी नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बस्तर में नक्सलियों की पैठ मजबूत करने के पीछे शहरी नेटवर्क का बड़ा हाथ है. नक्सली हथियारों से लेकर रसद और दैनिक उपयोग के सामान, दवाइयां तक पाने के लिए शहरी नेटवर्क पर निर्भर रहते हैं. पुलिस समय-समय पर ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों के इन मददगारों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई करती रहती है.
पढ़ें: नक्सलियों को कारतूस सप्लाई के आरोप में सुकमा पुलिस के दो जवान गिरफ्तार
कई लोगों को किया गया गिरफ्तार
आईजी ने बताया कि सुकमा जिले से नक्सलियों के शहरी नेटवर्क में एएसआई और एक हेड कांस्टेबल को पुलिस ने कारतूस सप्लाई करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. दोनों पर नौकरी से बर्खास्त करने के साथ ही धारा 351 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं कांकेर जिले में बिलासपुर के नामी ठेकेदारों को भी गिरफ्तार किया गया है, हालांकि इस मामले में मुख्य आरोपी वैभव जैन अभी भी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है और उस पर इनाम भी घोषित किया गया है.