जगदलपुर:बस्तर संभाग के सबसे बड़े महारानी अस्पताल में बेड की संख्या 100 की जगह 200 होगी. अब 200 मरीज एक समय में भर्ती किए जा सकेंगे. मेडिकल कॉलेज को शहर के बाहर शिफ्ट किए जाने के बाद से स्थानीय लोग सुविधाओं को लेकर परेशान हो रहे थे. इस बीच अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाई गई हैं. नया सेटअप स्वीकृत करने के साथ ही 95 पदों पर भर्ती भी होगी. जिनमें डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी शामिल हैं. जिसे प्रशासन ने मंजूरी दे दी है.
दरअसल, जगदलपुर के महारानी अस्पताल में इलाज के लिए पूरे शहरवासी निर्भर हैं. लंबे समय से इस महारानी अस्पताल में स्वास्थ सुविधाओं को बढ़ाए जाने की मांग शहर वासियों की तरफ से की जा रही थी. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद लगभग 7 करोड़ रुपए की लागत से महारानी अस्पताल का जीर्णोद्धार किया गया और इस अस्पताल में अन्य सुविधा भी बढ़ाए जाने की मांग भी की जा रही थी. जिसके बाद जगदलपुर के विधायक की पहल पर अब 100 बेड के महारानी अस्पताल में 200 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं रिक्त पड़े 95 पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.