जगदलपुर: बस्तर जिले में गुरुवार को 2 नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. ये मरीज बकावंड ब्लॉक के बदलावंड क्वॉरेंटाइन सेंटर में पाए गए हैं. दोनों मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम जगदलपुर के डीमरापाल अस्पताल में बने कोविड वार्ड में लाने की तैयारी कर रही है.
जानकारी के मुताबिक दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रवासी मजदूर हैं. बताया जा रहा है कि, ये लोग कुछ दिन पहले कर्नाटक से बस्तर पहुंचे थे, जिन्हें बदलावंड क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. इनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है.
1 कोरोना संक्रमित मरीज की हो चुकी है मौत
दो नए मरीज मिलने के बाद बस्तर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हो गई है. वहीं अब तक बस्तर जिले में 8 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से एक मरीज की मौत होने के साथ 4 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. साथ ही जिले के 3 मरीजों के अलावा बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों से आए 33 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जगदलपुर के डीमरापाल अस्पताल में चल रहा है.
बुधवार को एक युवती मिली थी कोरोना पॉजिटिव