छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हॉस्पिटल स्टाफ के घर तक पहुंचा कोरोना, परिवार के 4 सदस्यों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

शहर के बाद कोरोना अब अस्पताल स्टाफ के घरों तक पहुंच गया है. बता दें कि महारानी अस्पताल के 2 कर्मचारी और उनके परिवार के 2 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद अस्पताल स्टाफ में हड़कंप मच गया है. फिलहाल चारों मरीजों को डिमरापाल कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

2 hospital staffs and their family found corona positive in bastar
हॉस्पिटल स्टाफ के घर तक पहुंचा कोरोना

By

Published : Jul 31, 2020, 9:54 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: शहर में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटरों के साथ ही अब शहर के कई इलाकों के लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. वहीं अब महारानी अस्पताल के कुछ कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक महारानी अस्पताल के 2 कर्मचारी और उनके परिवार के 2 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद अस्पताल स्टाफ में हड़कंप मच गया है. शुक्रवार को उन्हें कोविड अस्पताल ले जाया गया है. अब शहर के सिविल लाइन के साथ ही नयापारा कॉलोनी को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

हॉस्पिटल स्टाफ के घर तक पहुंचा कोरोना

जगदलपुर CSP चंद्रशेखर परमा ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए दो लोग महारानी हॉस्पिटल के स्टाफ हैं. उनके साथ ही उनके परिवार के 2 अन्य सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं. इन 4 सदस्यों को डिमरापाल कोविड-19 अस्पताल ले जाया गया है. इसके अलावा नयापारा कॉलोनी से गुरुवार को भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई थी. वहीं पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए नयापारा के इस शासकीय कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही आस-पास रहने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. साथ ही इस परिवार के सभी सदस्यों की ट्रैवल्स हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है.

नयापारा कॉलोनी कंटेनमेंट जोन घोषित

पढे़ं:बस्तर SDM कोरोना पॉजिटिव, कलेक्टर समेत बड़े अधिकारी क्वॉरेंटाइन

CSP ने बताया कि अस्पताल के 2 स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अस्पताल के एक वार्ड को भी सील कर दिया गया है. साथ ही उस वार्ड को सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं शहर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन शहर और मेडिकल स्टाफ के कोरोना की चपेट में आने से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है.

नयापारा कॉलोनी कंटेनमेंट जोन घोषित

बस्तर में कोरोना के कुल आंकड़ें

बता दें कि बस्तर जिले में अब तक 192 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 104 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं नए कोरोना पॉजिटिव मरीज को मिलाकर जिले में एक्टिव केस की संख्या 87 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है. वहीं जिले में अब तक कोरोना से एक मरीज की मौत हो चुकी है. 2 दिन पहले ही बस्तर एसडीएम की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकतर बड़े अधिकारी क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. वहीं 22 जुलाई को ही जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details