जगदलपुर: शहर में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटरों के साथ ही अब शहर के कई इलाकों के लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. वहीं अब महारानी अस्पताल के कुछ कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक महारानी अस्पताल के 2 कर्मचारी और उनके परिवार के 2 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद अस्पताल स्टाफ में हड़कंप मच गया है. शुक्रवार को उन्हें कोविड अस्पताल ले जाया गया है. अब शहर के सिविल लाइन के साथ ही नयापारा कॉलोनी को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
जगदलपुर CSP चंद्रशेखर परमा ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए दो लोग महारानी हॉस्पिटल के स्टाफ हैं. उनके साथ ही उनके परिवार के 2 अन्य सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं. इन 4 सदस्यों को डिमरापाल कोविड-19 अस्पताल ले जाया गया है. इसके अलावा नयापारा कॉलोनी से गुरुवार को भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई थी. वहीं पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए नयापारा के इस शासकीय कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही आस-पास रहने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. साथ ही इस परिवार के सभी सदस्यों की ट्रैवल्स हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है.
पढे़ं:बस्तर SDM कोरोना पॉजिटिव, कलेक्टर समेत बड़े अधिकारी क्वॉरेंटाइन