जगदलपुर: बारसूर इलाके के कोड़ेनार घाट में पिकनिक मनाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है एक की मौत शुक्रवार को इलाज के दौरान हो गई थी. वहीं दूसरा युवक डूबने से लापता था, जिसका शनिवार सुबह शव बरामद कर लिया गया है. घटना के बाद से परिवार में गम का माहौल है.
पिकनिक मनाने गए 2 दोस्तों की डूबने से मौत, परिवार में गम का माहौल - शव बरामद कर लिया गया
4 दोस्त बारसूर इलाके के कोड़ेनार घाट में पिकनिक मनाने आए थे. जिसमें से 2 दोस्तों की नदी में डूबने से मौत हो गई.
दरअसल, 4 दोस्त विजय गुप्ता, हितेश शर्मा और अभिषेक खंडेलवाल शुक्रवार को रायपुर से अपने दोस्त उमेश ठाकुर से मिलने बचेली आए हुए थे. इसी दौरान सभी ने पिकनिक मनाने का मन बना लिया और शराब लेकर वो पिकनिक मनाने कोड़ेनार घाट पर चले गए. 3 दोस्तों ने उमेश जोकि शराब का सेवन नहीं करता था. उसे छोड़कर तीनों ने जमकर मौज-मस्ती कर शराब पिए और नहाने के लिए नदी में उतर गए.
परिजनों में गम का माहौल
पानी मे उतरे तीनों दोस्तो को तैरना नहीं आता था, जिसकी वजह से पानी के तेज बहाव में बह गए, जिसके बाद घाट के पास मौजूद एक स्थानीय युवक ने नदी में डूब रहे 3 में से 2 युवकों को पानी से बाहर निकालने में कामयाब हो गया, जबकि एक युवक पानी में बह गया. हालांकि इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक के शव को आज SDRF की टीम ने सुबह खोजबीन कर बाहर निकाला. वहीं घटना के बाद से परिजनों में गम का माहौल है.