बस्तर: जगदलपुर शहर में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. जिले में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शनिवार को 11 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. क्वॉरेंटाइन सेंटर के साथ-साथ अब जगदलपुर शहर में भी पॉजिटिव मरीजो के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. शहर में 2 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें से रेलवे कॉलोनी का एक युवक और मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग में कार्यरत एक महिला कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बता दें शहर के नयामुंडा की रहने वाली महिला मरीज के निवास स्थान और आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. जबकि रेलवे कॉलोनी के रहने वाले युवक के घर के आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की तैयारी पुलिस कर रही है. बताया जा रहा है कि युवक बाहर से आया था. जबकि महिला स्वास्थ्य कर्मचारी के संक्रमण होने का कारण हाल ही में शहर के पैलेस रोड में रहने वाली पॉजिटिव महिला नर्स के संपर्क में आने से होने की संभावना जताई जा रही है.
जगदलपुर शहर में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पहचान
जगदलपुर शहर में भी पॉजिटिव मरीजो के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. शनिवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
पढ़ें:कारगिल विजय दिवस: जब 19 साल के तोपची प्रेमचंद की आंखों के सामने ही उड़े साथी जवान के चिथड़े
जानकारी के अनुसार शनिवार को जिले में कुल 11 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. लौहण्डीगुड़ा ब्लॉक के क्वारेंटिंन सेंटर से 8, बस्तर ब्लॉक से 1 और जगदलपुर शहर से 2 मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. फिलहाल इन सभी का इलाज कोविड-19 अस्पताल में किया जा रहा है. इन दोनों जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. शहर में तीन जगहों को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है. बता दें प्रदेस में मरने वालों की संख्या तेजी बढ़ रही है. 39 लोगों की मौत हो गई है.