छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में मिले 17 नए कोरोना मरीज, जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 30 - कोरोना पॉजिटिव बस्तर

बस्तर में सोमवार को 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें से 16 मरीज दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूर हैं, तो एक मरीज स्वास्थ्यकर्मी है, जिनका इलाज कोविड-19 अस्पताल में किया जा रहा है.

bastar corona case
जगदलपुर अस्पताल

By

Published : Jul 6, 2020, 7:28 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले मे सोमवार को 17 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें एक स्वास्थकर्मी भी शामिल है. ये सभी 16 मरीज प्रवासी मजदूर हैं, जिन्हे दूसरे राज्यों से वापस लौटने के बाद दरभा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. सोमवार को इन सभी की RT-PCR जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल सभी मरीजों को दरभा क्वॉरेंटाइन सेंटर से डिमरापाल मेडिकल कॉलेज लाया गया है. सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है. वहीं अब बस्तर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 30 हो गई है.

बस्तर में बढ़े कोरोना के मरीज

बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार दरभा क्वॉरेंटाइन सेंटर में RT-PCR जांच के दौरान 16 मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं दरभा क्वॉरेंटाइन सेंटर में ड्यूटी पर तैनात एक स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. सभी मरीजों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

जनता से सावधानी बरते की अपील

कलेक्टर ने बताया कि दूसरे राज्यों से लौट रहे लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं और आगे भी संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकता है. कलेक्टर ने जिलेवासियों को इस महामारी से बचाव के लिए पूरी तरह से सावधानी बरतने को कहा है. कलेक्टर ने कोरोना के लक्षण दिखने पर या तबीयत खराब होने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी देने की जनता से अपील की है.

पढ़ें- बिलासपुर : दुष्कर्म का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, पुलिस महकमे में हड़कंप

बस्तर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 30

बस्तर संभाग में सोमवार को कुल 19 नए मरीज मिले हैं, जिनमें 17 बस्तर जिले के हैं. नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिला में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. बस्तर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 30 हो गई है. सोमवार को ही संभाग के कुल 14 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details