बस्तर: जिला प्रशासन ने दो अलग-अलग धान खरीदी केंद्रों में कार्रवाई की है. गुरुवार को कार्रवाई करते हुए 1577 बोरी धान जब्त किया है. दरअसल कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली के निर्देश पर जगदलपुर विकासखंड के धान खरीदी केंद्र पुसपाल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान केंद्र में 1209 बोरी मिलावटी धान पाया गया, जिसे जब्त कर लिया गया.
इसके साथ ही वहां मौजूद स्टॉकिंग की जांच की गई, जिसमें 150 बोरी ऐसा धान पाया गया है, जिसमें नया और पुराना धान मिलाकर रखा गया था. इसके साथ ही खरीदी केंद्र में धान की बोरियों से भरा एक वाहन पाया गया, जिसमें 120 बोरी धान लावारिस हालत में रखी थी, जिसके बाद धान सहित वाहन को भी जब्त कर लिया गया.