जगदलपुर:नगरीय निकाय चुनाव के बाद बस्तर में बीजेपी लगातार जनाधार खोती जा रही है. वहीं बीजेपी अब अपनी साख बचाने नए सदस्यों को अपने पार्टी में शामिल करने के लिए जद्दोजहद करने में जुट गई है. शहर के बीजेपी कार्यालय में 7 ब्लॉक से कुल 150 लोगों ने भाजपा का दामन थाम लिया है. ये सभी लोग पूर्व सरपंच अध्यक्ष महेश कश्यप के नेतृत्व में भाजपा पार्टी में शामिल हुए हैं. पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में कई कांग्रेस के कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि भी रह चुके हैं. भाजपा में शामिल होने के बाद इन सभी कार्यकर्ताओं का गुरुवार को बीजेपी के बड़े नेताओं ने फूल माला पहनाकर उनका पार्टी स्वागत किया.
प्रदेश महामंत्री किरण देव ने बताया कि पार्टी में शामिल होने वाले कई लोग कांग्रेस के हैं और वे पहले जनपद सदस्य सरपंच और उपसरपंच जैसे महत्वपूर्ण पदों में रह चुके हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी में लगातार उपेक्षा के शिकार होने के बाद और भाजपा पार्टी के संगठन के कार्य से प्रभावित होने और 15 साल के कार्यकाल को देखने और समझने के बाद गुरुवार को सभी 150 लोगों ने भाजपा का दामन थाम लिया है. किरण देव ने कहा कि बीजेपी आने वाले चुनाव के लिए अभी से तैयारी में जुट गई है और लगातार भाजपा में नए सदस्यों को शामिल करने का काम किया जा रहा है.