छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर: 15 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी समेत एक मासूम शामिल

बस्तर संभाग में सोमवार को 31 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिले में कुल 15 संक्रमित पाए गए हैं. इन मरीजों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी समेत 6 साल का मासूम भी शामिल है.

Jagdalpur Corona Update
15 नए कोरोना संक्रमित मरीज की हुई पहचान

By

Published : Aug 18, 2020, 5:05 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर:जगदलपुर शहर में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. सोमवार को जिले में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं. इनमें चिंता का विषय यह है कि 14 मरीज डिमरापाल और महारानी अस्पताल के स्टाफ हैं. इनके अलावा एक 6 साल का मासूम भी इसके चपेट में आया है. 6 साल के मासूम की कोरोना के चपेट में आने का यह बस्तर संभाग में पहला मामला है. आरटीपीसीआर जांच के बाद इनकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है. फिलहाल इन सभी को डिमरापाल अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है.

15 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पहचान

इन इलाकों से मिले मरीज

कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों में 3 मरीज शहर के सिंधी कॉलोनी से हैं, 1 आमागुड़ा से, 1 अंबेडकर वार्ड से, 1 दंतेश्वरी वार्ड से, 1 एनएमडीसी नगरना, 1 पंडरीपानी से, 1 बासमुंडा और 1 सनसिटी कालोनी का निवासी है. वहीं 2 डिमरापाल अस्पताल और जगदलपुर शहर के 3 निवासी है.

15 नए कोरोना संक्रमित मरीज की हुई पहचान

संक्रमित मासूम हॉस्पिटल स्टाफ के परिवार का

वहीं 6 साल का संक्रमित मासूम हॉस्पिटल स्टाफ के ही एक परिवार का सदस्य है, जिसकी RT-PCR रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल मासूम को डिमरापाल के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है. जगदलपुर शहर के अलावा सोमवार को बस्तर संभाग में 31 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.

छत्तीसगढ़ में संक्रमितों का आंकड़ा 15 हजार के पार

बता दें, कोरोना वायरस का कहर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में जारी है. सोमवार को ही सरगुजा जिले में 24 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें से 1 नर्स भी शामिल है. वहीं प्रदेश में कुल 372 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. ये सभी मरीज बस्तर-सरगुजा सहित अन्य जिलों के हैं. इन मरीजों को मिलाकर राज्य में संक्रमित की संख्या 15 हजार 900 के पार चले गई है. साथ ही सोमवार को कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details