जगदलपुर: शहर में सार्वजनिक स्थानों पर नशाखोरी करने वाले नशेड़ियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बोधघाट पुलिस ने भी देर रात शहर के सार्वजनिक जगहों पर नशा कर रहे कुछ लोगों को धर दबोचा है. बोधघाट पुलिस ने शहर के अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से नशीली दवा और शराब जब्त की है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए नशेड़ियों में से कुछ आदतन अपराधी हैं. जो लोगों को डरा धमका कर जबरन पैसा भी वसूलते हैं.
13 आरोपी गिरफ्तार
बोधघाट थाना क्षेत्र के कुछ इलाकों में पुलिस को नशेड़ियो और असामाजिक तत्वों द्वारा लोगों को तंग करने की शिकायत मिल रही थी. नशेड़ी सार्वजनिक स्थलों पर शराब के साथ नशीली दवाइयों का सेवन भी कर रहे थे. जिसके बाद बोधघाट पुलिस एक टीम बनाकर इन नशेड़ियों के धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही थी. अभियान के तहत ही देर रात शहर के बस स्टैंड, मेट्गुड़ा, तितरकुटी, रेलवे कॉलोनी और अन्य इलाके से कुल 13 लोगों को पुलिस ने नशा करते हुए गिरफ्तार किया.