छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौण खनिज का अवैध परिवहन कर रहे 11 वाहन जब्त - Illegal mining in jagdalpur

जिले में खनिज का अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ खनिज विभाग ने कार्रवाई की है. विभाग ने कार्रवाई करते हुए उत्खनन में लगे 11 वाहनों को जब्त कर लिया है.

illegal-transport-of-minor-minerals-continues-in-jagdalpur
खनिज विभाग ने जब्त किए 11 वाहन

By

Published : May 10, 2020, 1:50 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर जिले में लॉकडाउन के बीच गौण खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन का काम लगातार जारी है. जिले के ग्रामीण इलाकों में लगातार अवैध रूप से गौण खनिज का उत्खनन कर उसका परिवहन किया जा रहा है. खासकर रेत और चुना पत्थर के माफिया फिर से सक्रिय हो गए हैं और लॉकडाउन के दौरान लगातार अवैध परिवहन कर रहे हैं.

गौण खनिज का अवैध परिवहन जारी

शनिवार को अवैध परिवहन की सूचना मिलने के बाद खनिज विभाग की टीम ने अवैध रूप से परिवहन कर रहे हैं 11 वाहनों को जब्त किया है और उनके मालिकों पर कार्रवाई भी की जा रही है.

11 वाहन किए गए जब्त

खनिज विभाग की जांच टीम सूचना मिलने के बाद बड़ाजी, कडे़नार, भानपुरी और घोटिया इलाके में चेकिंग के लिए निकली हुई थी. औचक निरिक्षण के दौरान गौण खनिज, चूना पत्थर और रेत का अवैध परिवहन करते हुए अलग-अलग इलाकों से 11 वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई.

पुलिसकस्टूडीमें जब्त किए गए वाहन

विभाग की टीम ने जांच में पाया कि 'जब्त वाहनों के ड्राइवर के पास रेत और चूना पत्थर का परिवहन करने के लिए पिट पास नहीं है और अवैध रूप से इसका परिवहन कर रहे थे. खनिज अधिकारी ने बताया कि 'सभी वाहनों को जब्त कर उनके खनिज की जब्ती की गई है. जब्त किए गए खनिज को पुलिस अभिरक्षा में सौंपते हुए वाहन मालिकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है'.

बता दें कि प्रदेश में अवैध उत्खनन का काम जोर शोर से चल रहा है. लॉकडाउन की आड़ में अवैध उत्खनन करने वाले लगातार इस काम को अंजाम दे रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details