जगदलपुर: भानपुरी क्षेत्र के कावड़गांव में एक सड़क हादसा हो गया. दर्दनाक सड़क हादसे में 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 2 युवक गंभीर रूप से घायल हैं. गुरुवार की दोपहर कार नियंत्रण खोते हुए पेड़ से टकरा गई. मौके पर ही 1 युवक ने दम तोड़ दिया वहीं 2 घायल हो गए. हादसे के बाद तीनों गाड़ी में फंसे हुए थे. छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष और नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप मौके पर पहुंचे. पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची.
जगदलपुर: सड़क हादसे में 1 की मौत 2 गंभीर रूप से घायल - सड़क हादसे में 1 की मौत
भानपुरी क्षेत्र के कावड़गांव में हुए सड़क हादसे में 1 युवक की मौत हो गई वहीं 2 युवक गंभीर रूप से घायल हैं.
सड़क हादसे में 1 की मौत 2 गंभीर रूप से घायल
आमागुड़ा का रहने वाला था मृतक
पुलिस की टीम ने गाड़ी में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी बीच से 2 टुकड़े में बंट गई. गाड़ी के दरवाजे को गैस कटर से काटकर शव और घायलों को बाहर निकाला गया. मृतक का नाम राजकुमार कश्यप बताया जा रहा है. जो बस्तर के आमागुड़ा का रहने वाला था.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST