छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: सड़क हादसे में 1 युवक की मौत, 3 घायल - सड़क हादसे में युवक की मौत

जगदलपुर के कुम्हरावंड में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. वहीं 2 युवतियां और एक युवक गंभीर रूप से घायल है.

road accident in jagdalpur
सड़क हादसे में युवक की मौत

By

Published : Feb 12, 2021, 12:32 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: कुम्हरावंड में देर शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों में दो युवती और एक युवक शामिल है. चित्रकोट मार्ग से आ रहे बाइक सवार 2 युवकों ने स्कूटी से चित्रकोट जा रही दो युवतियों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त की थी कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे घायलों को डायल 112 की मदद से अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि यह हादसा बाइक सवार युवकों की वजह से हुआ. युवक तेज रफ्तार में विपरीत दिशा से आ रहे थे, जिन्होंने स्कूटी सवार युवतियों को टक्कर मार दी.

महासमुंद में युवती की गोली मारकर हत्या, मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर

तेज रफ्तार ने ली युवक की जान

मृतक का नाम घनश्याम ठाकुर बताया जा रहा है जो धर्माउर गांव का निवासी था. घायलों के नाम पायल, गोमती और पंकज ठाकुर बताया जा रहा है. जिनका इलाज डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में जारी है.

युवतियों को आई गंभीर चोट

स्कूटी में सवार दो युवतियों को गंभीर चोटें आई हैं. बता दें कि कुम्हरावंड मार्ग में ब्रेकर नहीं बनाए जाने की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं. इस हादसे ने एक युवक की जान ले ली.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details