जगदलपुर: कुम्हरावंड में देर शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों में दो युवती और एक युवक शामिल है. चित्रकोट मार्ग से आ रहे बाइक सवार 2 युवकों ने स्कूटी से चित्रकोट जा रही दो युवतियों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त की थी कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे घायलों को डायल 112 की मदद से अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि यह हादसा बाइक सवार युवकों की वजह से हुआ. युवक तेज रफ्तार में विपरीत दिशा से आ रहे थे, जिन्होंने स्कूटी सवार युवतियों को टक्कर मार दी.
महासमुंद में युवती की गोली मारकर हत्या, मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर