छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Gudi Padwa 2024 : क्यों मनाया जाता है गुड़ी पड़वा, जानिए क्या है इस पर्व का महत्व ! - गुड़ी पड़वा का दिन खास

भारतवर्ष में कई त्यौहार मनाए जाते हैं. वैसे तो नए साल की शुरुआत जनवरी माह से होती है.लेकिन हिंदू कैलेंडर के हिसाब से नववर्ष गुड़ी पड़वा के दिन आता है.इस दिन सिंधी नववर्ष मनाने की भी परंपरा है. आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में उगादी मनाया जाता है. आइए आपको बताते हैं आखिर गुड़ी पड़वा का पर्व क्या है और इसका क्या महत्व है.

Significance of Gudi Padwa
क्यों मनाया जाता है गुड़ी पड़वा

By

Published : Feb 27, 2023, 5:15 PM IST

Updated : Apr 8, 2024, 9:31 PM IST

रायपुर : भारत के पश्चिमी भाग, खासकर महाराष्ट्र में मुख्य रूप से गुड़ी पड़वा का त्योहार मनाया जाता है. यह त्योहार भगवान ब्रह्मा के ब्रह्मांड निर्माण का प्रतीक है. गुड़ी पड़वा सबसे महत्वपूर्ण हिंदू त्योहारों में से एक है. यह बहुत सारी शुभकामनाएं, सफलता, धन और खुशी लाने वाला माना जाता है. मराठी और कोंकणी लोगों के लिए एक नए साल की शुरुआत का भी प्रतिनिधित्व करता है. अधिकांश व्यक्ति इस दिन का उपयोग अपने जीवन का एक नया हिस्सा शुरू करने के लिए करते हैं. जैसे एक नया व्यवसाय शुरू करना, एक नया घर खरीदना या महत्वपूर्ण निवेश करना.

क्यों है गुड़ी पड़वा का दिन खास :हिंदू कैलेंडर के अनुसार, त्योहार चैत्र महीने के पहले दिन होता है, जो ग्रेगोरियन कैलेंडर में मार्च और अप्रैल के बीच आता है. इस साल गुड़ी पड़वा का पर्व दो अप्रैल के दिन आने वाला है. गुड़ी भगवान ब्रह्मा के ध्वज को दर्शाता है, जबकि पड़वा अमावस्या के चरण के पहले दिन के लिए खड़ा है. उस दिन के अलावा जब भगवान ब्रह्मा ने ब्रह्मांड का निर्माण किया. कहावत के अनुसार, रावण को हराने के बाद भगवान राम का राज्याभिषेक हुआ था. यह दिन प्रॉपर्टी खरीदने के लिए अनुकूल समय माना जाता है.

ये भी पढ़ें-सोमवार के दिन भूलकर भी हमें नहीं करने चाहिए ये काम

कैसे करें गुड़ी पड़वा के दिन पूजा :गुड़ी पड़वा दिन की शुरुआत एक अनुष्ठानिक स्नान के साथ होती है, उसके बाद प्रार्थना होती है. लोग अपने घरों की सफाई करते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि उन्हें फूलों की माला, मिट्टी के दीयों और रंगोली से सजाया जाए. पूजा करने से पहले वे नए कपड़े भी पहनते हैं. इस दिन लोग एक रंगीन रेशमी दुपट्टे का उपयोग करके गुड़ी के झंडे बनाते हैं. जो नीम के पत्तों और शीर्ष सिरे पर आम के फूलों के साथ बांस की छड़ी से बंधा होता है. साथ ही साखर गाथी यानी मिठाई की माला भी बनाई जाती है. बांस की छड़ी पर उलटे तरीके से कलश रखने की परंपरा है जो विजय का प्रतीक है. पूजा के बाद गुड़ी लोग अपने घर के बाहर पर ध्वज के रूप में फहराते हैं.

Last Updated : Apr 8, 2024, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details