गौरेला पेंड्रा मरवाही: मौसम का मिजाज बदलने से तापमान में तेजी से गिरावट आई है. शहर में सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं. रुक रुककर हो रही बारिश के चलते जहां कोहरा बढ़ने का आसार है, वहीं सर्दी में भी इजाफा हुआ है. बारिश और सर्द हवाओं के पीछे पश्चिम की ओर से आने वाली हवाएं हैं, इन हवाओं के चलते हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है. जिले के तापमान में करीब तीन से चार डिग्री की कमी आई है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में अभी और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.
पेंड्रा में मौसम का बदला रंग, हल्की बारिश के चलते 4 डिग्री गिरा तापमान - GPM Weather Update
GPM Weather Update गौरेला पेंड्रा मरवाही में मौसम का मिजाज बदलने से सर्दी ने दस्तक दे दी है. हल्की बूंदाबांदी के बाद चाय की दुकानों पर लोगों की भीड़ जुटने लगी है. लोग बदलते मौसम का मजा लेने के साथ साथ चाय पर चुनावी नतीजों की चर्चा भी करने लगे हैं. Gaurela Pendra Marwahi News
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 28, 2023, 2:19 PM IST
|Updated : Nov 28, 2023, 3:13 PM IST
मौसम का बदला रंग:गौरेला पेंड्रा मरवाही अमरकंटक की पहाड़ियों के पास है लिहाजा तापमान गिरने का एक असर उसको भी माना जा रहा है. मौसम वैज्ञानिक ने पहले ही ये संकेत दिया था कि आने वाले दिनों में हल्की बारिश और कई जगहों पर खासकर राजस्थान और मध्यप्रदेश में ओले भी गिर सकते हैं. एमपी और राजस्थान में ओले गिरने पर उसका सीधा असर छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों में भी होगा. मौसम विभाग की आशंका का असर अब दिखाई भी देने लगा है. हल्की बारिश तो किसानों के लिए ठीक है,अगर ज्यादा बारिश होती है तो किसानों की फसल खराब भी हो सकती है.
सर्दी में चाय की चुस्की: नार्थ छत्तीसगढ़ में आए मौसम में बदलाव के चलते जिले का जहां तापमान 27 डिग्री से सीधे 23 डिग्री पर पहुंच गया है. गौरेला पेंड्रा मरवाही के किसान मना रहे हैं कि ज्यादा बारिश नहीं हो, अगर ज्यादा बारिश हुई तो ओले गिरने की संभावना बढ़ जाएगी और उनकी फसलों को नुकसान होगा. मौसम का रंग बदलने से रोज कमाकर खाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं चाय की दुकान भी लोगों की भीड़ अब बढ़ने लगी है. लोग मौसम का मजा चाय की चुस्कियों के साथे ले रहे हैं और आने वाले चुनावी नतीजों पर भी चर्चा कर रहे हैं.