गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. आरोपी रिश्तेदार ने महिला को दरिंदगी का शिकार बनाया. पुलिस ने परिवार वालों की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया आरोपी पेशे से शिक्षक है. डरी सहमी महिला ने लोक लाज के चलते कई दिनों तक घटना को छिपाए रखा. महिला को लगा कि आरोपी को सजा दिलवाना जरूरी है, जिसके बाद उसने परिवार वालों को घटना की जानकारी दी. परिवार वालों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली वो पीड़िता को लेकर तुरंत थाने पहुंचे. परिवार वालों ने पेंड्रा पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई और कड़ी कार्रवाई की मांग की.
पेंड्रा में रिश्तेदार ही निकला रेप का आरोपी, गिरफ्त में आया दरिंदा
पेंड्रा थाना इलाके में रिश्तेदार ने ही महिला से रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. GPM Crime News
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 14, 2023, 4:13 PM IST
|Updated : Dec 14, 2023, 8:48 PM IST
परिचित ही निकला दरिंदा: रेप करने वाला दरिंदा पहले से पीड़ित के घर आता जाता था. रिश्ते में पीड़ित महिला का रिश्तेदार भी था. घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि आरोपी ने महिला को डरा धमकाकर उसके साथ गलत काम किया. आरोपी हमेशा पीड़िता के घर आता जाता रहता था लिहाजा किसी को उसकी मंशा पर शक नहीं हुआ. आरोपी की खतरनाक मंशा को भांपकर पीड़ित ने घटना की बिना डरे पूरी जानकारी घर वालों को दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी बहुत शातिर था. परिवार का करीबी होने के चलते उसने महिला को शिकार बनाया. आरोपी को लगता था कि महिला किसी को घटना की जानकारी नहीं देगी.
रेप का आरोपी निकला शिक्षक: रेप के आरोप में पकड़ा गया आरोपी पेशे से शिक्षक था. आरोपी ने अपने पेशे को शर्मसार नहीं किया बल्कि उसने रिश्तेदारी को भी कलंकित किया. पुलिस का भी मानना है कि ऐसी घटनाओं में ज्यादातर रिश्तेदार या फिर पहले से परिचित लोग ही शामिल होते हैं. जान पहचान होने का ऐसे लोग फायदा उठाते हैं. पुलिस और स्वंयसेवी संस्थाएं अक्सर महिलाओं और बच्चियों को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाती रही हैं. जरूर इस बात की है कि लोग ऐसे दरिंदों से सतर्क रहें.