छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ये तो बहुत शर्मनाक है, नेशनल जिम्नास्टिक खिलाड़ियों को ट्रेन में टॉयलेट के पास बैठकर करनी पड़ी जर्नी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 23, 2023, 3:54 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 4:15 PM IST

gymnastics players travel Near train washroom नेशनल जिम्नास्टिक प्लेयर को दिल्ली से पेंड्रा तक का सफर ट्रेन ने वॉशरूम के पास बैठकर तय करना पड़ा. हैरत की बात तो यह है कि जिस पर इन बच्चों की जवाबदारी थी, वो खुद एक दिन पहले लौट आए थे. इन बच्चों को सफर के दौरान गंदगी में बठकर आना पड़ा.Gaurela Pendra Marwahi, chhattisgarh shocker

shameful news
नेशनल जिम्नास्टिक खिलाड़ियों की अनदेखी

खिलाड़ियों को ट्रेन में टॉयलेट के पास बैठकर करनी पड़ी जर्नी

गौरेला पेंड्रा मरवाही:बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करने को सरकार की ओर से कई तरह के अभियान चलाए जाते हैं. हालांकि इन अभियानों की सच्चाई कुछ और ही होती है. सरकार की ओर से जारी की कई योजना और घोषणाएं महज कागज तक सीमित रहती है. ताजा मामला पेंड्रा से सामने आया है. यहां नेशनल जिम्नास्टिक प्लेयर पेंड्रा से दिल्ली तो ठीक-ठाक चले गए. हालांकि आते वक्त उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ये बच्चे ट्रेन में सीट न मिलने के कारण बाथरूम के पास बैठकर आए. इनमें कई छोटे बच्चे भी थे, जिनको ठंड में काफी दिक्कतें हुई. कई बच्चों ने तो ढ़ंग से खाना भी नहीं खाया.

ये है पूरा मामला: दरअसल 18 दिसंबर से 23 दिसंबर तक दिल्ली में 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता आयोजित की गई. इसमें पेंड्रा जिले से जिम्नास्टिक के कई बच्चे भाग लेने दिल्ली गए हुए थे. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की 13 जिमनास्टिक बच्ची और 7 बच्चे खिलाड़ी सहित छत्तीसगढ़ से 51 खिलाड़ी अलग-अलग जिलों से थे. ये सभी यहां प्रतियोगिता में भाग लेने गए थे. 51 खिलाड़ियों का यह दल 22 दिसंबर को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली से वापस छत्तीसगढ़ आ रहे थे. राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 51 खिलाड़ियों की समस्या यह थी कि उनके दल प्रबंधक ने स्लीपर कोच में जो रिजर्वेशन करवाया गया था. पर टिकट कन्फर्म नहीं हो पाया.

वापसी के दौरान बच्चों को हुई काफी दिक्कतें: यही कारण है कि इन राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को बोगी के वॉशरूम के पास दिल्ली से पेण्ड्रा तक का सफर करने को मजबूर होना पड़ा. बच्चों की मानें तो इसकी जवाबदारी टीम मैनेजर की होती है. हालांकि उनकी ओर से समय रहते टिकट की सही व्यवस्था नहीं की गई. इसकी वजह से इन राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को ट्रेन की फर्श पर बैठकर दिल्ली से पेण्ड्रा तक वापसी की यात्रा तय करनी पड़ी. इस दौरान बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

दुर्भाग्य की बात यह है कि जिसे इन बच्चों को सुरक्षित दिल्ली ले जाने और वापस छत्तीसगढ़ लाने की जवाबदारी दी गई थी. वो दो दिन पहले ही अपने घर वापस आ गए. इन बच्चों की मानें तो वो ये सफर कभी नहीं भूल पाएंगे. वहीं, ये घटना कहीं न कहीं प्रशासन की जवाबदारी पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं.

Sukanya Samriddhi Yojana से मैच्योरिटी पर ₹50 लाख पाने के लिए कैसे करें निवेश, जानें
छत्तीसगढ़ में पुलिस नक्सली मुठभेड़, सुकमा में फोर्स पर नक्सलियों ने की फायरिंग, जवानों ने नक्सलियों को गोली लगने का किया दावा
हसदेव में खनन जरूरी, फायदे और नुकसान को देखकर बढ़ेंगे आगे: विष्णुदेव साय
Last Updated : Dec 23, 2023, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details