गौरेला पेंड्रा मरवाही :जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने बुधवार को 11 प्रत्याशियों ने नाम फाइनल किए. जिसमें जेसीसीजे पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रेणु जोगी को कोटा विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है. डॉ रेणु जोगी ने कहा कि साल भर पहले वो अस्वस्थ थी. कुछ माह से स्वास्थ्य में सुधार हुआ है. इसलिए चुनाव लड़ रही हूं. कोटा विधानसभा शांतिपूर्ण क्षेत्र है. यहां पर जो प्रत्याशी होते है. उनका मान सम्मान बनाए रखने का पूरा प्रयास करते हैं. सद्भाव आपसी स्नेह पूर्ववत वातावरण में चुनाव लड़ा जाएगा.
कोटा से कौन-कौन है दावेदार ? :कोटा विधानसभा क्षेत्र से जेसीसीजे की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रेणु जोगी को कोटा विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने अटल श्रीवास्तव और बीजेपी ने प्रबल प्रताप सिंह को कोटा से प्रत्याशी बनाया है.