छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Pendra Road Accident: गौरेला पेंड्रा मरवाही में सड़क हादसे में पिता की मौत, बेटे की हालत गंभीर - पेंड्रा में सड़क हादसा

Pendra Road Accident पेंड्रा में तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक कार को सामने से टक्कर मार दी और फरार हो गया. इस सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई. बेटे की हालत गंभीर है. दो और लोग घायल है. जिनका इलाज चल रहा है.

pendra road accident
पेंड्रा रोड एक्सीडेंट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 3, 2023, 9:11 AM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:एक बार फिर रफ्तार के कहर ने एक परिवार की खुशियों को छीन लिया है.पेंड्रा रोड पर सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई है जबकि बेटा जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है. इस सड़क हादसे में 2 और लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज बिलासपुर में चल रहा है.

कब हुआ हादसा: शनिवार रात की घटना है. रायपुर के रहने वाले सभी कार से मध्यप्रदेश के अनूपपुर गए थे. वहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापसी के दौरान पेंड्रा रोड में होटल में रात गुजारने की प्लानिंग थी लेकिन उससे पहले ही ये हादसा हो गया. तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेलर ने सामने से कार को जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया.

Bilaspur Road Accident: बिलासपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में भाई बहन की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम, प्रशासन ने की मुआवजे की घोषणा
Road Accident In Sakti: सक्ती में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ड्राइवर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पति पत्नी की मौत

हादसे में मृत और घायल:मृतक का नाम पंकज अनल है. उनका बेटा अतुल अनल की हालत गंभीर है. आयुष अग्रवाल और अनुराग अग्रवाल भी घायल है. जिन्हें पेंड्रा स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है.

पुलिस कर रही जांच:सड़क हादसे की सूचना वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. पेंड्रा पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर की पहचान कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details