गौरेला पेंड्रा मरवाही:एक बार फिर रफ्तार के कहर ने एक परिवार की खुशियों को छीन लिया है.पेंड्रा रोड पर सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई है जबकि बेटा जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है. इस सड़क हादसे में 2 और लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज बिलासपुर में चल रहा है.
कब हुआ हादसा: शनिवार रात की घटना है. रायपुर के रहने वाले सभी कार से मध्यप्रदेश के अनूपपुर गए थे. वहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापसी के दौरान पेंड्रा रोड में होटल में रात गुजारने की प्लानिंग थी लेकिन उससे पहले ही ये हादसा हो गया. तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेलर ने सामने से कार को जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया.